'मेरी शादी होने वाली है, पास नहीं किया तो...'यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कैसे-कैसे जतन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, हाथरस. यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। तमाम उत्तर पुस्तिकाओं में पास करने के लिए परीक्षकों से अजीबोगरीब अपील मिल रही है। कोई परीक्षार्थी अपने पिता की गंभीर बीमारी तो कोई अपनी शादी का वास्ता देकर पास करने की गुहार लगाया है। रविवार को इंटरमीडिएट की अंग्रेजी के पेपर में एक परीक्षार्थी ने अजीब तरह की अपील की है।
ऐसी की गयी पास करने की अपील
इंटरमीडिएट अंग्रेजी के पेपर में एक परीक्षार्थी ने अपील करते हुए लिखा है कि 'सर मेरे पिताजी को कैंसर हो गया है, इसलिए पास करने की कृपा करें। वहीं दूसरे परीक्षार्थी ने लिखा है, 'मेरी शादी होने वाली है। यदि आपने पास नहीं किया तो शादी टूट जाएगी।' शनिवार को भी एक परीक्षार्थी ने अंग्रेजी के पेपर में 200 रुपये का नोट रखकर पास होने की अपील की थी।
कापियां जांचें या प्रैक्टिकल कराएं
परीक्षक आजकल दुविधा में हैं। जिन परीक्षकों की कापियां जांचने में ड्यूटी लगाई गई है, उन पर प्रैक्टिकल कराने की भी जिम्मेदारी है। जो शिक्षक प्रैक्टिकल करा रहे हैं वे कापी जांचने नहीं आ रहे हैं, उनकी हाजिरी नहीं लग पा रही है। यह बात शासन स्तर पर पहुंचाई गई है ताकि उन पर कार्रवाई न हो। माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला की वीसी के दौरान भी यह बात रखी गई थी।
हाजिरी लगाकर काम से बच रहे परीक्षक
कुछ परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर ऐसे भी आ रहे हैं जो सिर्फ हाजिरी लगाकर यह दिखाना चाहते हैं कि कापियां जांच रहे हैं। इस तरह की परीक्षा केंद्रों पर काफी चर्चा है।