गाजीपुर में सूर्यदेव के तीखे तेवर, लोगों के पसीने छुड़ाने पर आमादा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सूर्यदेव के तीखे तेवर लोगों के पसीने छुड़ाने पर आमादा हैं। दिन की चटख धूप और गर्म हवा के झोंके बेहाल करने लगे है। गर्मी का असर ऐसा है कि सुबह होते ही धूप का तीखापन महसूस हो रहा है। मंगलवार को भी सूर्यदेव उग्र रहे। तीखी धूप चुभने लगी।
दोपहर में लू के थपेड़े लोगों को झकझोरने लगेंगे। गर्म हवा की गर्माहट का असर वातावरण दिखा। मौसम विभाग ने अभी एक-दो दिनों तक मौसम में इसी तरह की गर्माहट बनी रहने के साथ हीट वेव संभावना जताई है।
हीट वेव संभावना जताई
पारा 41 डिग्री पहुंच चुका है, जिससे गर्मी का असर तेज बना हुआ है। सूरज कहर बरपाने आमादा है। सूरज की चटख धूप और गर्म हवाएं लोगों को पसीने से तरबतर कर रही है। अब तेज गर्मी महसूस की जा रही है। वहीं अपने कार्यों को लेकर इस तीखी धूप में भी लोग घरों से बाहर निकलने को विवश हैं। मई-जून की तीखी गर्मी का आभास लोगों को अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही महसूस हो रहा है।
लोगों की माने तो ऐसी गर्मी बीते कई सालों में देखने को नहीं मिली थी। अप्रैल के महीने में मई और जून जैसी तपिस लोगों का जीना दुश्वार कर रही है।