Today Breaking News

औड़िहार में रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति काफी एहतियात बरत रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएस नबियाल के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय की टीम ने मंगलवार को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर लाइन कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया।

इसमें मंडल चिकित्सालय की सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डा. प्रियम प्रसाद व उनकी पैरामेडिकल टीम की ओर से औड़िहार रेलवे स्टेशन पर 44 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों समेत कुल 69 लाइन कर्मचारियों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, कद और वजन मापे गये। इसमें सात कर्मचारियों को ब्लड शुगर व आठ कर्मचारियों को हाई बीपी व हाइपर टेंशन से ग्रसित होना पाया गया। मंडल के चिकित्सकों ने रोगों से ग्रस्त कर्मचारियों को समुचित उपचार के लिए परामर्श के साथ ही उन्हें दवाएं दी।

'