चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना करने वाले गाजीपुर के 6 बीईओ पर शासन सख्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चुनाव आयोग के आदेश पर विधानसभा चुनाव के दौरान तीन साल से अधिक समय से तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरण के बावजूद कार्यमुक्त नहीं किया गया। आयोग के आदेश की अवहेलना को शासन ने गंभीरता से लिया है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज ललिता प्रदीप ने आयोग के आदेश पर स्थानंतरण खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है।
गाजीपुर जनपद में छह बीईओ स्थानांतरण के बावजूद कार्यमुक्त नहीं किए गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज ललिता प्रदीप ने एक अप्रैल को जारी आदेश में कहा कि निर्वाचन के क्रम में आयोग के आदेश पर जनपद में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। इसके बावजूद स्थानानंतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त नहीं किया गया।
वर्तमान में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के कारण कतिपय कुछ जनपदों में चुनाव आचार संहिता लागू है। जिस जनपद में आचार संहिता लागू है वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से स्थानांतरित बीईओ को कार्यमुक्त का प्रस्ताव आयोग को प्रेषित करते हुए अनुमति प्राप्त कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि प्रकरण संबंधी कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है तो इसका संपूर्ण दायित्व बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का कहना है कि जैसे-जैसे बाहर से बीईओ स्थानांतरित होकर यहां आते जाएंगे, वह यहां से कार्यमुक्त करते जाएंगे। कुछ लोग स्थानांतरण को लेकर कोर्ट भी गए हैं। कोर्ट से जो आदेश होगा उसका अनुपालन कराया जाएगा।
मार्गदर्शन मांगने को बताया खेदजनक
अपर निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि निदेशालय के पत्र दो मार्च व 28 मार्च के माध्यम से स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त करने सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, कितु अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के 11 फरवरी के दिए गए आदेश के उपरांत भी कुछ जनपदों द्वारा मार्गदर्शन मांगा जा रहा है, जो अत्यंत खेदजनक है।
ये खंड शिक्षा अधिकारी हुए थे स्थांनातरित
नाम तैनाती स्थानांतरण
राजेश कुमार सिंह सैदपुर से जौनपुर
प्रभाकर यादव जमानियां से जालौन
महेंद्र प्रताप सिंह यादव नगर से प्रयागराज
अखिलेश झा कासिमाबाद से बलिया
अविनाश राय विरनो-रेवतीपुर से महोबा
सुनील कुमार सिंह देवकली से ललितपुर