Today Breaking News

Gobardhan Yojana: जिलाधिकारी ने बैठक में जानी गोबरधन योजना की प्रगति- Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Gobardhan Yojana: गाजीपुर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने रायफल क्लब में आहूत बैठक में गोबरधन योजना की समीक्षा की। 

Gobardhan Yojana

ग्राम पंचायत करीमुद्दीनपुर में बायोगैस संयंत्र का निर्माण कराने के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से 29.82 लाख रुपये धनराशि की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 60 प्रतिशत की धनराशि 17.89 लाख रुपये का भुगतान किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति के माध्यम से कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर की सेवा विस्तार एवं बकाया मानदेय भुगतान, सर्वेक्षण कार्याें में लगे 90 स्वच्छाग्रहियों के भुगतान, मैनपावर के बकाया मासिक मानदेय भुगतान, अनुश्रवण व मूल्यांकन कार्य के लिए संबद्ध वाहनों के मासिक किराए व डीजल पर हुए व्यय का भुगतान, वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए जाने वाले कार्याें की वार्षिक कार्ययोजना तैयार किये जाने पर विचार व सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, गोबर धन, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन ओडीओ पी प्लस की समीक्षा कर निर्देश दिए।

'