Today Breaking News

बनारस में आजमगढ़ की युवती और जौनपुर के युवक ने हाथ दुपट्टे से बांधा और गंगा में लगा दी मौत की छलांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बनारस के रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में युवक और युवती का शव मिलने के बाद से ही शव की शिनाख्‍त को लेकर मंथन चल रहा था। हालांकि, काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों की शवों के बारे में पड़ताल की तो पहचान भी सामने आ गई। युवक जहां जौनपुर जिले का था वहीं युवती आजमगढ़ जिले की है। रात में ही दोनों शवों के बाबत परिजनों को सूचित कर दिया गया। वहीं पोस्‍टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपने की प्रक्रिया शनिवार को पूरी की जा रही है। 

रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट के सामने गंगा नदी में शुक्रवार की देर रात युवक और युवती का शव उतराया मिला। दोनों का हाथ एक -दूसरे से दुपट्टा से बंधा हुआ था। पुलिस ने नाविकों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकाला। तलाशी के दौरान उनके पास मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतकों के परिवारीजनों को सूचना दी। गंगा नदी में मिले शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दोनों प्रेमी- युगल है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर युवक की पहचान जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना निवासी उद्देश्य सिंह (22) तो युवती की पहचान आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज की निवासी हुई।

आजमगढ़ जिले में दीदारगंज थाना क्षेत्र की युवती और जौनपुर के सरायख्‍वाजा के युवक के बीच प्रेम प्रसंग की ही चर्चा शव मिलने के दौरान बनी रही। दोनों ही शवों के मिलने के बाद परिजनों को बताया गया कि दोनों का हाथ एक दूसरे से बंधा हुआ था। इससे स्‍पष्‍ट है कि परिजनों की ओर से प्रेम संबंधों को हरी झंंडी न मिलने की वजह से ही संभावना है कि दोनों ने नदी में एकसाथ कूद कर जान दे दी होगी। वहीं परिजनों की ओर से भी इस प्रकरण को लेकर कोई भी व्‍यक्ति स्‍पष्‍ट जानकारी देने के लिए सामने नहीं आया है। 

'