Ghazipur Weather Update : 'रेड जोन' में पहुंचा गाजीपुर जिले का पारा, 41 डिग्री हुआ पार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Weather Update : गाजीपुर में अप्रैल महीने में गर्मी रिकार्ड तोड़ने को बेताब है। सामान्य दशा में 40 डिग्री तक पहुंचे पारे ने शुक्रवार को रेड जोन में प्रवेश कर लिया। शुष्क और गर्म हवाओं के चलते पारा छलांग लगाकर 41 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। मौसम विभाग की माने तो तीन दिन तक पारा चढ़ता ही रहेगा और आगामी दिनों में रेड अलर्ट की स्थिति बनेगी। अगर पारा बढ़ता रहा तो महीने के अंत तक तापमान 47 डिग्री के पार होगा। अगले एक सप्ताह तक निजात मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।
गाजीपुर वासियों का आने वाले दिनों में गर्मी और तपाएगी। आगामी दिनों में गर्मी के तेवर और बढ़ने वाले हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। गाजीपुर में पिछले कुछ दिनों से शुष्क और गर्म हवाएं जोर दिखा रही हैं, जिसके चलते यह स्थिति बन रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगले कई दिन लहुरीकाशी वासियों के लिए भारी होने वाले हैं। दरअसल, तापमान में बढ़ोतरी तो होगी ही। साथ में हीट वेव का कहर भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा है, जबकि अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, मौसम विभाग ने हीट वेव अलर्ट जारी किया है तो 41 पार करने वाला पार 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है। 12 से 15 अप्रैल तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। डाक्टरों ने लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से बचने की जरूरत है।
वहीं गर्मी के चलते शुक्रवार को सड़कों पर सन्नाटे जैसे हालात दिखे, बाजारों में भी भीड़ ना के बराबर रही। तेज धूप और गर्म हवा के बीच कई दुकानदार दोपहर में दुकानें बंद कर गए जिन्हें शाम को खाोला। वहीं मौसम के असर के चलते कई दुकानें तो अब केवल शाम को ही खुलने लगी हैं।