Today Breaking News

गाजीपुर में एसडीएम और एआरटीओ ने 5 लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रक किए सीज - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार प्रांत से आने वाले लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ शुक्रवार को एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद, एआरटीओ व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बालू लदे पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुए चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों सहित ट्रक मालिकों में अफरातफरी मच गई है।

शुक्रवार की सुबह बिहार से कर्मनाशा पुल के रास्ते आने वाले लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद, एआरटीओ राम सिंह, खनन अधिकारी पारसनाथ व पुलिस की संयुक्त दल ने बारा गांव के पास चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बालू लदे पांच ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। एसडीएम ने बताया कि सभी ट्रकों को सीज करते हुए चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सभी ट्रकों को चौकी पुलिस बारा को सिपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम ने पुलिस को निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर बिहार से बालू लदे ओवरलोड ट्रक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं होने चाहिए। यदि बालू लदे ट्रक पकड़े गए तो चौकी पुलिस बारा पर भी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन व अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहा।

'