पकड़े गए मुन्ना भाई को गाजीपुर पुलिस ने भेजा जेल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के विशुनपुर मीरपुर में माता दुलारी इंटर कालेज पर इंटरमीडिएट के दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान के पेपर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे पकड़े गए युवक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने कालेज पर छापा मारकर सैदपुर क्षेत्र के होलीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र यादव को पकड़ा था। वह मूलचंद इंटर कालेज के छात्र आशुतोष यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। धर्मेंद्र व आशुतोष यादव आपस में पट्टीदार हैं।
बीटीसी करके इस वर्ष टेट देने वाले धर्मेंद्र यादव को अपने इस कार्य पर पछतावा हो रहा है। उसके पिता चार पहिया गाड़ी चलाते हैं। दो भाइयों व दो बहनों में वह छोटा है। बड़े भाई की होलीपुर गांव में किराना की दुकान है।
जांच के घेरे में मूलचंद इंटर कालेज व माता दुलारी इंटर कालेज
माता दुलारी इंटर कालेज पर मूलचंद इंटर कालेज होलीपुर सैदपुर के छात्रों का सेंटर पड़ा है। जानकारों का मानना है कि परीक्षा में मुन्ना भाई को बैठाने की पूरी प्लानिग की गई थी। इसके लिए प्रवेश पत्र पर मुन्ना भाई की फोटो चस्पा की गई थी। वह कई विषयों की परीक्षा दे चुका है। गांव निवासी किसी व्यक्ति की शिकायत पर ही डीआइओएस ने कालेज में पहुंचकर उसी छात्र को चेक किया। पुलिस की जांच में दोनों कालेज शक के दायरे में हैं। माता दुलारी इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक रामाश्रय यादव का कहना है कि आशुतोष यादव मूलचंद इंटर कालेज का छात्र है। शैक्षिक रिकार्ड के मिलान पर धर्मेंद्र यादव की फोटो चस्पा मिली थी।