पैसे के लेनदेन में दोस्त ने की थी सब्जी विक्रेता राहुल की हत्या - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ निवासी सब्जी विक्रेता राहुल कुशवाहा की हत्या उसके ही दोस्त ने एक साथी के साथ मिलकर उधार का पैसा नहीं देने पर की थी। दोनों हत्यारोपितों को स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने 24 घंटे के अंदर शुक्रवार की भोर में देवकठियां पेट्रोल पंप के पास धर दबोचा। इसका राजफाश पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान की।
उन्होंने बताया कि फोरलेन के किनारे गेहूं के खेत में राहुल कुशवाहा का शव हत्या का फेंका गया था। हत्यारोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया था। शुक्रवार की भोर में स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह और जंगीपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि राहुल हत्याकांड में शामिल देवकठियां पेट्रोल पंप के पास हैं और कहीं भागने की फिराक में है।
पुलिस ने बनी पांडेय निवासी पश्चिम मोहल्ला वार्ड नंबर चार और गोलू गुप्ता निवासी सरस्वती नगर पुरानी गल्ला मंडी कस्बा को गिरफ्तार कर लिया। बनी पांडेय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं व मृतक राहुल कुशवाहा दोनों मित्र थे। राहुल कुशवाहा की बहन की शादी में उसने 17 हजार रुपये उधार दिया था। उसके बाद वह जेल चला गया। जेल से राहुल को मिलने व 17 हजार रुपये वापस करने के लिए संदेश भेजा था, परंतु राहुल न तो उससे मिलने आया न ही पैसा वापस किया। जेल से छूटने के बाद बनी पांडेय ने अपने मित्र गोलू गुप्ता उर्फ अमित कुमार के साथ मिलकर योजना बनाते हुए ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी।