अनुशासनहीन शादियाबाद थानाध्यक्ष निलंबित - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाए दो दिनों तक अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले शादियाबाद थानाध्यक्ष सलील स्वरूप आदर्श को एसपी ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को निलंबित कर दिया। एसपी ने यह कार्रवाई पीड़िता की शिकायत के बाद जांच में आरोप सिद्ध होने पर की है। इससे पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि सलिल स्वरूप आदर्श पर कई गंभीर आरोप हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया है कि दीपक यादव उसके साथ फोन से बात करता था और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। 25 अप्रैल को प्रार्थना पत्र लेकर वह थाने पर गई तो प्रभारी निरीक्षक ने कोई विधिक कार्यवाही नहीं की और पीड़िता दो दिनों तक थाने पर अनावश्यक रूप बैठी रही। प्रभारी निरीक्षक ने नाबालिग पीड़िता के प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया।
दो दिनों बाद दीपक यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। यह कृत घोर अनुशासनहीनता का द्योतक है। इस पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।