Today Breaking News

तीन आरोपित भेजे गए जेल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की भांवरकोल पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। फखनपुरा के पास कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी निवासी पीयूष पांडेय को आ‌र्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।


तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। वहीं रसूलपुर स्थित श्रीहनुमान मंदिर के पास इमलिशपुर निवासी पशु तस्कर विनय कुमार व दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पांच मवेशियों समेत पिकअप को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पिकअप को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों को न्यायालय भेज दिया गया है.

 
 '