गाजीपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में 1.13 लाख नए बच्चों के प्रवेश का लक्ष्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में इस बार 1.13 लाख नए बच्चों को प्रवेश दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रत्येक विद्यालय को 50-50 बच्चों को प्रवेश दिलाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे वह पूरा करने में लगे हुए हैं।
गत चार अप्रैल को मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। जनपद में कुल 2269 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें 449 कंपोजिट विद्यालय, 1468 प्राथमिक और 352 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इसमें 3.20 लाख बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें से तीन लाख से अधिक बच्चों ने इस वर्ष वार्षिक परीक्षा दी।
गत वर्ष 2.80 लाख बच्चे परिषदीय विद्यालयों में थे। कोरोना काल के बाद स्कूल खुलने पर 20 से 30 हजार बच्चे परिषदीय विद्यालयों में बढ़े थे। परिषदीय विद्यालयों में संसाधन बढ़ने व शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर होने के कारण बच्चों का ठहराव भी हुआ है। इससे इस बार बेसिक शिक्षा विभाग अधिक उत्साह में है।
अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए विभाग ने पूरा प्लान तैयार कर रखा है। सभी विद्यालयों द्वारा अपने आसपास के गांवों में जागरुकता रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा शिक्षक भी गांव-गांव घूमकर स्कूल से वंचित बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों को 50-50 बच्चों को प्रवेश देने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए जागरुकता रैली निकाली जाएगी। स्कूल से वंचित बच्चों को शत-शत प्रतिशत प्रवेश दिलाना है।-हेमंत राव, बीएसए।