Today Breaking News

मेगा ब्लाक लेकर बदला गया रेल पटरी का स्लिपर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल पथ अभियंत्रण विभाग द्वारा दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन की रेल पटरी का स्लिपर ट्रैक रिनीवल सिस्टम मशीन द्वारा स्टेशन लिमिट के बीच बदलने को लेकर रविवार की सुबह 8.55 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक चार घंटे का मेगा ब्लाक लगा था। ब्लाक लगने से पटना वाराणसी व डीडीयू मेमो व श्रमजीवी एक्सप्रेस घंटों देरी से पहुंची, इससे लोकल यात्रियों को गर्मी में परेशानी हुई।

रेल पथ विभाग द्वारा अप मेन लाइन रेल पटरी का स्लीपर बदलने के लिए दानापुर नियंत्रण कक्ष द्वारा सुबह 8.55 बजे मेगा ब्लाक लिया गया था। सहायक मंडल अभियंता बक्सर राजेश मीणा व वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार रेल कर्मियों संग मौजूद थे। इसके बाद स्टेशन लिमिट में रेल पटरी का स्लीपर बदलने का कार्य ट्रैक रिनीवल सिस्टम मशीन द्वारा कार्य किया गया। इस कारण अप रूट से ट्रेनों का परिचालन चार घंटे बाधित रहने से स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ ट्रेनों की जानकारी के लिए लगी रही।

ट्रेन लेट होने से प्लेटफार्म पर भीड़ को देखते हुए जीआरपी के चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह जवानों के साथ भ्रमण करते रहे। दोपहर 12.25 बजे जब काशन समाप्त हुआ तब ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। मेगा ब्लाक रहने के कारण अप में पटना वाराणसी व डीडीयू मेमो पैसेंजर तथा श्रमजीवी एक्सप्रेस घंटो देरी से पहुंची। इस कारण बारा, गहमर, भदौरा, दरौली, जमानियां, धीना, सकलडीहा, कुछमन डीडीयू जाने वाले यात्रियों को गर्मी में भारी परेशानी हुई। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खां, अखिलेश कुमार रहे। यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की अप मेन लाइन स्टेशन लिमिट के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने के कारण चार घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

'