गाजीपुर में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली के तारों से निकली चिगारी से गेहूं की फसल में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विद्युत उपकेंद्र बारा से जुड़े गांवों में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक की बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। किसानों की फसल की मड़ाई होने के बाद कटौती बंद की जाएगी।
भदौरा क्षेत्र में बिजली तारों से चिगारी निकलने से आग लगने की घटनाओं को देखते हुए बारा उपकेंद्र से जुड़े फीडरों के गांवों की बिजली आपूर्ति में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कटौती शुरू की गई है। भले लोगों को असुविधा हो, लेकिन फसल सुरक्षा के लिए यह जरूरी कदम उठाया गया है। एसएसओ कैलाश यादव ने बताया कि अभी बहुत से किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पड़ी है और दोपहर के समय तेज धूप होने पर तार टूटने की आशंका रहती है।
किसानों की फसल को आग से नुकसान न हो, इसलिए गांवों की फीडरों से यह कटौती की गई है। फसल उठने के बाद कटौती बंद होगी। इससे किसानों की फसलों का बचाव किया जा सकेगा। ऐसी स्थिति में तारों से चिगारी नहीं निकल सकेगी, जिससे फसल का बचाव होगा।