गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर ट्रेन का कम परिचालन और ठहराव बंद होने से यात्री परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर रेल प्रशासन की उदासीनता के चलते यूसुफपुर रेलवे स्टेशन से जुड़े यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड से पूर्व सुबह बलिया से वाराणसी के लिए दो सवारी गाड़ी, छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, दिल्ली के लिए सद्भावना एक्सप्रेस व छपरा-वाराणसी डेमू सवारी गाड़ी तथा शाम व रात में छपरा-वाराणसी सीटी सवारी गाड़ी, पवन एक्सप्रेस, लखनू-छपरा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी जो यूसुफपुर स्टेशन पर रूकती थी। वहीं वाराणसी के तरफ से दो सवारी मेमू ट्रेन, स्वतंत्रता सेनानी, सद्भावना एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, डीएमयू सवारी गाड़ी, दुर्ग एक्सप्रेस व सवारी मेमू ट्रेन का ठहराव होता था।
अब कोविड का संक्रमण काल समाप्त होने के बाद सुबह बलिया से एकमात्र मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है। इसमें बोगी की संख्या काफी कम होने से जहां लोगों को उसमें चढ़ना उतरना काफी टेढी खीर हो जा रही है, वहीं भीड़ का लाभ पाकेटमार व उचक्के उठा रहे हैं। आए दिन इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल, पर्स महिलाओं की सोने की चेन आदि गायब हो रही है। इस रूट से चलने वाली गोदिया एक्सप्रेस का ठहराव को लेकर लोग सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व उनके साथ यूसुफपुर निरीक्षण करने आए तत्कालीन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव से मांग की थी। उक्त ट्रेन का ठहराव सुरेमनपुर में तो हो गया, लेकिन यूसुफपुर में आज तक नहीं हुआ।
यही नहीं यूसुफपुर में रूकने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव भी समाप्त कर दिया गया। इससे इस स्टेशन से दिल्ली आदि जगहों पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस ट्रेन का ठहराव कराने व बलिया वाराणसी मेमू सवारी गाड़ी में बोगी बढ़ाने की मांग की है।