Today Breaking News

बेटिकट 248 यात्रियों से 1 लाख 41 हजार की वसूली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक (किराया) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में बनारस-भटनी रेल खंड को आधार बनाकर औड़िहार स्टेशन पर बस रेड टिकट चेकिग अभियान चलाया गया। टिकट जांच टीम के सदस्यों ने औड़िहार स्टेशन पर किलाबंदी कर बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक काशी दादर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, बलिया-शाहगंज, मऊ-प्रयागराज, बनारस-भटनी आदि सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चेकिग की गई। अभियान में 13 टिकट निरीक्षकों व सात रेलवे सुरक्षा बल टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 248 यात्रियों को पकड़ा। जिनसे जुर्माने के रूप में एक लाख 41 हजार 925 रुपये की वसूली की गई।

26 बिना टिकट यात्रियों को ट्रायल हेतु रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान इस खंड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग गई थी। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान रखें। मास्क का प्रयोग करें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

उत्कृष्ट कार्य के लिए गाजीपुर से पांच रेलवे कर्मी हुए सम्मानित

परिचालन विभाग का मंडल स्तर पर रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2021 का आयोजन गुरुवार को मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) अरुण कुमार सक्सेना ने उल्लेखनीय व उत्कृष्ट सेवा के लिए मंडल के 27 कर्मचारियों को मेडल, नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें गाजीपुर से स्टेशन अधीक्षक नन्दगंज राजीव रंजन पटेल, स्टेशनमास्टर युसुफपुर दीपक कुमार, कांटावाला आंकुशपुर अखिलेश विश्वकर्मा, कांटावाला परिचालन अमित कुमार सिंह, कांटावाला गाजीपुर प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

दोहरीकरण कार्य के चलते मऊ से चलेगी ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण के कार्य को लेकर बलिया से दो के स्थान पर तीन अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मऊ से चलाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

'