गाजीपुर जिले का लाल रामनिवास यादव पंचतत्व में विलीन, जम्मू कश्मीर में तैनात था गाजीपुर का बेटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा जैतपुरा निवासी सेना के जवान रामनिवास यादव (46 वर्ष) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिनका शव गुरुवार की सुबह गांव लाया गया। जिनका अंतिम संस्कार गांव के गंगा घाट पर किया गया। बेटे ने मुखाग्नि दी।
दिसम्बर 1995 में भर्ती हुए जवान की वर्तमान तैनाती 29 आर आर बटालियन जम्मू कश्मीर में थी। जिन्हें एक अप्रैल को पैरालसिस अटैक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 12 तारीख को उनकी मृत्यु हो गयी।मौत का कारण ब्रेन हेमरेज होना बताया गया।
ब्रेन हेमरेज हुई रामनिवास की मौत
मृतक चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। जिनके पिता अम्बिका प्रसाद यादव एक्स आर्मी मैन हैं। तीसरे नम्बर के भाई नीरज यादव आर्मी में ग्रेनेडियर के पद पर हैं। सबसे छोटा भाई रविप्रकाश यादव आसाम राइफल में तैनात है। बड़े भाई रामविलास यादव घर पर रहकर खेती गृहस्थी का कार्य करते है।
मृतक की पत्नी सुमन देवी पुत्र प्रयत्न व पुत्री उपासना के साथ लखनऊ में रहती है। पति की बीमारी की सूचना मिलने पर लगभग एक सप्ताह से वह जम्मू में थी। परन्तु 12 दिन चले लंबे इलाज के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका। मृत्यु के बाद उनके शव को बाई एयर जम्मू वाया लखनऊ होते वाराणसी लाया गया।
सूबेदार नंदलाल यादव दो जेसीओ समेत दस सेना के जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गयी। जवान को अंतिम विदाई देने में गांव वासियों के साथ पास-पड़ोस के गांव वाले भी मौजूद रहे।इस दौरान सबकी आंखे नम रही।