Today Breaking News

गाजीपुर में सांड़ के हमले से किसान की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव निवासी सरूप उर्फ लंबू (58) की सांड़ के हमले में मौत हो गई। सरूप होली के दिन बंटाई का गेहूं का खेत देखने चले गए। खेत में एक सांड़ चर रहा था। हांकने पर उसने हमला कर दिया।

सांड़ ने उन्हें सींग से उठा उठाकर जमीन पर पटक डाला। चीख-पुकार सुनकर आसपास के अन्य लोगों ने पहुंचकर सांड़ से बचाया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से आराम न होने पर स्वजन चकियां चंदौली ले गए। 

सांड़ के हमले में गर्दन की हड्डी टूटने से उनके सभी अंग शिथिल हो गए। 10 अप्रैल को वहां से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें घर लाया गया। 14 अप्रैल को पुन: हालत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। 

वहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। उनके दोनों पुत्रों चंद्रमा, चंदन और तीनों पुत्रियों अंजनी, संजनी और सुनीला का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू पासी ने बताया कि सरूप खेतीबारी से ही परिवार का गुजर-बसर करते थे। उनकी पत्नी गीता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।

'