Today Breaking News

हत्या से पहले फोन कर बुलाने वाला गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली के मोहम्मदपुर निवासी बद्रे आलम खां की गला रेतकर हत्या के मामले में हत्यारोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

मंगलवार की रात फूली ग्राम पंचायत के रसूलपुर गांव के मुसहर बस्ती के पूरब तरफ गेहूं के खेत में धारदार हथियार से गला रेतकर किसान बद्रे आलम खां की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने पहले बद्रे आलम को फोन कर के घर से बुलाया था। मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान रामबदन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आरडी चौरसिया ने आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश मातहतों को दिया था। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी।

पुलिस बद्रे आलम के मोबाइल पर फोन करने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं गुरुवार की सुबह भी बद्रे आलम के घर पर महिलाओं के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन था। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बद्रे आलम की पत्नी तमन्ना बेगम से घटना को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने पत्नी तमन्ना के तहरीर पर पूर्व प्रधान पति अब्बास सहित पुत्र अरशद व आरिफ, भांजा इरफान व नौरेज खां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोखरे के पट्टा का भी विवाद चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि हत्या के पर्दाफाश के लिए पुलिस कई बिदुओं पर कार्य कर रही है। जल्द ही हत्यारोपित पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

'