Today Breaking News

पंचायत भवन में कापी लिखने के सभी आरोपितों पर लगेगा गैंगस्टर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर स्थित विशकला धुवार्जुन स्थित केदारनाथ इंटर कालेज के खिलाफ जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पंचायत भवन में कापी लिखने के आरोपित प्रबंधक, उसके पुत्र सहित सभी छह आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय की मान्यता रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एसटीएफ की पूछताछ में कई मामला सामने आया है। इससे यह भी साफ हो गया है कि पंचायत भवन में कापी लिखने के जिम्मेदार सिर्फ प्रबंधक उसका पुत्र ही नहीं, बल्कि स्कूल में तैनात अन्य कर्मचारी भी हैं। वाह्य केंद्र व्यवस्था व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भले ही फरार चल रहे हैं, लेकिन बड़ी कार्रवाई की चपेट में वह भी आने वाले हैं। जिलाधिकारी ने दो टूक में कहा कि इन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। जितने लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन की सख्ती देख अन्य केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों में भी खलबली मची हुई है। 

ग्राम प्रधान का रिश्तेदार निकला छात्र

छात्र पीयूष यादव विशुनपुरा के ग्राम प्रधान का रिश्तेदार है। प्रधान पति संतोष यादव ने छात्र पीयूष को पास कराने की बात आनंद राय उर्फ सोनू से की थी। पीयूष ग्राम प्रधान के ही घर रहकर परीक्षा दे रहा था। अपने रिश्तेदार को पास कराने के लिए ही प्रधान पति ने पंचायत भवन में साल्वरों से कापी लिखवाने की पूरी व्यवस्था की थी।

केदानाथ इंटर कालेज की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। बोर्ड को इससे संबंधित पत्र प्रेषित किया गया है। वहीं केंद्र, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।- मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी।

'