Today Breaking News

बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 17 नकलची - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। भावी शिक्षक भी परीक्षा में अनुचित प्रयोग करते हुए पकड़े गए। गुरुवार को दोनों पाली में परीक्षाएं हुई। परीक्षा केंद्रों पर चेकिग के दौरान किताबें व मोबाइल मिले। हालांकि कई परीक्षार्थी अपना मोबाइल अंदर ले जाने में सफल भी रहे, जिन्हें कक्ष में चेकिग के दौरान पकड़ लिया गया। पीजी कालेज व जमानियां में सात-सात व मुहम्मदाबाद में तीन नकलची पकड़े गए।

जिले के पीजी कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर, स्वामी सहजानंद स्नातकोतर महाविद्यालय, हिदू पीजी कालेज जमानियां, राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, श्री महंथ रामाश्रय दास महाविद्यालय भुड़कुडा, मलिकपुरा डिग्री कालेज, समता महाविद्यालय सादात , राजकीय महाविद्यालय युसूफपुर मोहम्मदाबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 126 बीएड कालेजों की परीक्षा हो रही है।

पीजी कालेज में सबसे अधिक 29 कालेजों का केंद्र है। पीजी कालेज में बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एसडी सिंह परिहार ने बताया कि बीएड परीक्षा में परीक्षार्थी प्रतिबंध के बावजूद मोबाइल फोन लेकर पहुंच रहे हैं, जिन्हें गेट पर चेकिग कर रखवाया जा रहा है।

जमानियां स्थित हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में गुरुवार को प्रथम पाली परीक्षा में सात नकलची पकड़े गए। महाविद्यालय के केंद्राध्यक्ष/प्राचार्य प्रो. संजीव सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय छह महाविद्यालयों स्व. चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय कनवा सेवराई, शहजादा मुस्लिम महाविद्यालय बहुअरा, वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी, राज किशोर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरुईन, संत राम नारायण राज किशोर शंकर महिला महाविद्यालय बरूईन व रेशमी कालेज आफ टीचर्स एजुकेशन अटरिया के छात्राध्यापकों की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हुई।

केंद्राध्यक्ष से गठित आंतरिक उडाका दल टीम ने प्रथम पाली में संत राम नारायण की एक छात्राध्यापिका व रेशमी कालेज के एक छात्राध्यापक व पांच छात्राध्यापिकाओं को अनुचित साधन प्रयोग में पाए जाने पर रस्टीकेट किया गया। प्रो. सिंह ने बताया कि शासन व विश्वविद्यालय की मंशा के अनुरूप शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए महाविद्यालय कटिबद्ध है। परीक्षार्थियों को हिदायत दी गई है कि प्रवेश पत्र पेन के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा कक्ष में न लाएं नकल सामग्री पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा व्यवस्था में डा. शरद कुमार, डा. विमला देवी, डा. मदन गोपाल सिन्हा, डा. अखिलेश कुमार शर्मा, डा. अरुण कुमार, डा. संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आदि मुस्तैद रहे।

मुहम्मदाबाद में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। नगर स्थित शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में 10 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम सेमेस्टर के प्रथम प्रश्न पत्र में कुल 911 में 899 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कुल 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र में महाविद्यालय के आंतरिक उड़न दस्ते ने तीन परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा, जिन्हें रिस्टीकेट कर दिया गया।

'