Ghazipur MLC Chunav 2022 : गाजीपुर जिले में 16 बूथों पर चल रहा मतदान, बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur MLC Chunav 2022: विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए जिले के सभी 16 ब्लाकों पर बनाए गए बूथों पर पुख्ता अर्द्धसैनिक बलों की मुस्तैदी के बीच शनिवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। 3131 ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक मतदान कर रहे हैं। यह मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा।
वहीं इसके अलावा एक दिन पूर्व ही बूथों पर मतदान कर्मियों ने पहुंचकर तैयारियां शुरू कर दी थी। सुबह आठ बजे के पूर्व ही मतदान के लिए टीम ने पूरी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के साथ ही वोटिंग ठीक आठ बजे शुरू कर दिया गया। सुबह से ही भारी सुरक्षा बलों के साथ ही केंद्रों पर भारी गहमागहमी भी बनी रही। गाजीपुर में बने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जांच करने के बाद ही उनको बैलेट बाक्स में अपना मत देने की अनुमति दी गई।
चुनाव में भाजपा से विशाल सिंह चंचल और निर्दल मदन सिंह यादव के बीच मुकाबला है। सपा प्रत्याशी भदोही निवासी भोला नाथ शुक्ला के नाटकीय घटनाक्रम में अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद सपा हाईकमान ने मदन यादव को अपना समर्थन दे दिया है। इस चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। विधानसभा चुनाव में सातों सीटों पर हार का हिसाब किताब भाजपा इस चुनाव में सीट जीतकर चुकता करना चाहती है। इसके लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं दूसरी तरफ जिले के विपक्ष के सातों विधयकों की प्रतिष्ठित भी इस चुनाव से जुड़ी हुई है। कारण की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायकों को एमएलसी चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थीं।
ब्लॉकवार मतदाता : सदर 289, करंडा 124, बिरनो 151, मरद 156, कासिमाबाद 223, बाराचवर 185, भांवरकोल 159, मुहम्मदाबाद 226, रेवतीपुर 136, भदौरा 170, जमानियां 240, देवकली 218, सैदपुर 232, सादात 207, जखनियां 201, मनिहारी 206 मतदाता है।