गाजीपुर में अप्रैल माह के द्वितीय चरण का मुफ्त राशन वितरण 20 तक - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अप्रैल माह के द्वितीय चक्र के राशन का वितरण 12 से 20 अप्रैल तक किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न (20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल) तथा पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को पांच किलो प्रतियूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किग्रा चावल) का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा।
माह अप्रैल में राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पोर्टेबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा 16 तथा 17 अप्रैल को उपलब्ध रहेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि 20 अप्रैल को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा। सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वह अविलंब हाट गोदाम से आवश्यक वस्तुओं का उठान कर लें।