Today Breaking News

महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज को दान में मिली बिहार के भूनाथ की बॉडी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार के गरीब परिवार ने महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज को अपने एक स्वजन की मौत होने के बाद उसका देहदान कर सराहनीय कार्य किया है। बुधवार को देहदान की कागजी कार्रवाई पूरी कर मेडिकल कालेज ने अपने फ्रीजर में शव को रखवा दिया। यह शव यहां मेडिकल कालेज के एमबीबीएस छात्रों के पढ़ने व रिसर्च करने के काम आएंगे।

एक व्यक्ति मनिहारी में लावारिस हाल में घायल पड़ा हुआ था। 11 अप्रैल को उसे किसी ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां समाजसेवी विरेंद्र प्रताप सिंह ने भर्ती करवा उपचार शुरू कराया। उपचार के दौरान 16 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को लावारिस हाल में मेडिकल कालेज के मर्चरी में रखवा दिया गया और नियमानुसार 72 घंटे तक उसके शिनाख्त होने की प्रतीक्षा की गई। 

इस दौरान किसी माध्यम से मृतक के स्वजन को इसके बारे में पता चला तो वह बुधवार को मेडिकल कालेज पहुंचे। स्वजन जितेंद्र कुमार ने उस शव की शिनाख्त अपने पिता भूनाथ राम निवासी बबुरबानी कोइलवर बिहार के रूप में की। वह शव को अपने साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन मेडिकल कालेज के आचार्य डा. नीरज पांडेय ने उन्हें समझा-बुझाकर भूनाथ के शव को मेडिकल कालेज को दान करने के लिए प्रेरित किया। 

इस पर परिवार वाले मान गए और कागजी कार्रवाई पूरा कर भूनाथ के शव को मेडिकल कालेज को सौंप दिया। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि इस शव से एमबीबीएस छात्र रिसर्च करेंगे। काम पूरा होने के बाद ससम्मान शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

'