गाजीपुर बिजली विभाग ने आज लोगों के सोकर उठने से पहले बोला धावा, कटिया उतारने तक का नहीं मिला मौका, FIR दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बिजली चोरों पर बिजली महकमा काफी सख्त हो चला है। रात में लोग इस समय कटियामारी और एसी चलाने के लिए मीटर को बाईपास कर बिजली की चोरी गर्मी में खूब कर रहे हैं। ऐसे में बिजली विभाग ने भी बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई का तरीका बदल दिया है।
अब सुबह कटिया और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने वाले सोकर उठने से पहले ही बिजली विभाग का छापा देखकर चौंक जा रहे हैं। इसका परिणाम भी बिजली विभाग को खूब मिल रहा है। इसी कड़ी में गाजीपुर जिले में विद्युत विभाग का मॉर्निंग रेड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया तो दूसरी ओर कार्रवाई होने के बाद कुल 43 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गाजीपुर में अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के पुलिस लाइन, चीर घर, प्रसादपूर, आदर्श बाजार, हुसैनपुर एवम उसके आस पास के क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड किया गया। इसमें विद्युत चोरी में पर अंकुश लगाने, लाइन लाॅस कम करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सीधे चोरी करते हुए 17 लोगों के ऊपर एवम मीटर से अलग केबल खीचकर 26 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में मुकदमा दर्जज किया गया। चेकिंग टीम के प्रभारी उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि शहर क्षेत्र में मॉर्निंग रेड कहीं भी पड़ सकता है। वहीं दस हजार से ऊपर के बकायेदारों का भी सूची बनी हुई है। जिसमें ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं को सूची के आधार पर प्रतिदिन चेकिंग के दौरान पकड़कर केबिल डिस्कनेक्ट किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि बकाया वालों पर भी एफआइआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी दस हजार से ऊपर के बकाया है वे लोग तत्काल अपना बकाया राशि शहर के नजदीकी कैश काउंटर जैसे उपकेंद्र प्रकाशनगर, पीरनगर, खण्ड कार्यालय आमघाट, उपखण्ड कार्यालय लाल दरवाजा पर अपना बिल का भुगतान तत्काल जमा कर दें अन्यथा मॉर्निंग रेड में विद्युत चोरी करने पर पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुए पेनाल्टी के तौर पर राजस्व हानि भी उन्हीं उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर आरसी के तहत वसूला जाएगा। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अविनाश सिंह के साथ साथ समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे। जबकि बिजली चोरी वाले क्षेत्र में कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।