Today Breaking News

चार ट्रैक्टर और जेसीबी सीज की, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सजना गांव में अवैध खनन के मामले में खनन विभाग के अधिकारियों ने एक जेसीबी सहित कुल चार ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

मौके पर जेसीबी चालक सहित सभी चारों ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया की सजना गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर खनन विभाग के अधिकारियों ने सूचना दिया की सजना गांव में अवैध जेसीबी सहित कुछ ट्रैक्टर अवैध खनन के मामले में काम कर रहे हैं। 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक जेसीबी सहित कुल चार ट्रैक्टरों को मौके से पकड़कर थाने ले आई। अवैध खनन के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया है। प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

इसके साथ ही गंगा के आसपास के इलाकों में रेत खनन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अवैध खनन पाए जाने पर खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रैक्टर और जेसीबी को सीज किया ही जा रहा है। अवैध खनन का दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़े अग्रसर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। अवैध मिट्टी खनन को लेकर भी प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है। कानूनी दृष्टि के अलावा पर्यावरण के लिहाज से भी अवैध खनन हर लिहाज से नुकसानदायक है।

'