लूट की बुलेट संग चार अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम पांच बजे एक और सफलता प्राप्त की। पुलिस ने लूट की दो बाईक एक तमंचा, दो कारतूस समेत तीन किशोरो समेत चार लोगों को दबोचा। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद सभी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर ,बाईक को सीजकर मामलें की छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय अपने हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र के गंगा पुल तिराहे के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
करंडा से जमानियां आ रहे थे
इसी दौरान दो बाईकों पर सवार चार लोग तेज रफ्तार से करंडा की तरफ से जमानियां आ रहे थे ,पुलिस को देख बाइक सवारों ने बीच पुल पर अपनी बाईक रोक दिया। कुछ देर बाद दोबारा बाईक सवार तेजी से जमानियां की तरफ आने लगे ,शक होने पर जब पुलिस ने उन्हें वाहन रोकने इशारा किया तो सवार तेजी से जमानियां की तरफ भागने लगे । जिसपर पुलिस ने वाहन से बाईक सवारो का पिछा शुरू कर थोडी दूर पर ही घेराबंदी कर चंचल यादव निवासी सराय मुहम्मदपुर थाना करण्डा व तीन अन्य किशोरो को दबोच लिया,मौके पर पुलिस ने वाहनों के कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके ।
चार लोगों को पकड़ा
उनकी तलाशी लेने पर एक के पास से तमंचा 315 बोर और दो कारतूस मिलते ही पुलिस तुरंत सभी को थाने लाकर उनसे कडी पूछताछ में जुट गई । सीओ जमानियां हीतेन्द्र कृष्ण ने बताया कि जमानियां कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय गंगा पुल तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान लूट की दो बाईक,एक तंमचा ,कारतूस समेत तीन किशोरों समेत चार लोगों को दबोचा है ,जो किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। उन्होनें बताया कि पकडे गये सभी चारों का चालाम कर दिया गया है ।