पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के समय में तब्दीली - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षाओं के समय में तब्दीली की है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने स्नातक व स्नातकोत्तर मुख्य परीक्षा 2021-22 के परीक्षा समय और प्रश्न पत्र वितरण व उत्तर पुस्तिकाओं के जमा करने के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब प्रथम पाली की परीक्षाएं 9 बजे से 12 बजे व द्वितीय पाली की 2:30 से 5:30 के बीच होंगी।
27 अप्रैल से परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुरूप होंगीपीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ एसडी सिंह परिहार ने बताया कि परीक्षा समय में परिवर्तन का नोटिफिकेशन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिया गया। 27 अप्रैल से परीक्षाएं नए निर्धारित समय के अनुरूप होंगी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य को विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालय के संचालकों एवं व्यवस्थापकों ने पत्र देकर परीक्षा के समय और प्रश्नपत्र वितरण व उत्तर पुस्तिका जमा करने के बारे में विचार करने की मांग की थी। जिसके विचारोपरांत कुलपति ने स्नातक व स्नातकोत्तर मुख्य परीक्षा सत्र 2021-22 के समय में परिवर्तन करने का निर्देश दिया।
परीक्षा का समय
इसे परीक्षा नियंत्रक ने अमल में लाते हुए प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 के बीच व द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 से 5:30 के बीच कर दिया है। इसके अलावा कुलपति ने सभी नोडल केंद्रों को निर्देश दिया कि दोनों पालियों की परीक्षा का प्रश्नपत्र सुबह 6:30 बजे एक साथ सभी केंद्र अध्यक्षों को प्रदान किए जाएंगे। दोनों पालियों के परीक्षा की उत्तर पुस्तिका एक साथ शाम 7:30 बजे तक जमा की जाएंगी। यह व्यवस्था 27 अप्रैल (बुधवार) से प्रभावी हो जाएंगी।