Today Breaking News

दिल दहला देने वाली घटना से सनसनी, भतीजों ने पिता संग मिलकर कर दी चाचा-चाची की हत्‍या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर इलाके के चंदवापुर में बीच बचाव से नाराज बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई पर धरदार हथियार से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद पत्नी बचाने पहुंची तो उस पर भी धारदार हथियार से वार किया। हमले में भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी, एएसपी और सीओ ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मामले में हत्यारोपित बड़े भाई समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पयागपुर के चंदवापुर में शनिवार देर रात इंदर पुत्र रामलाल, उनके पुत्र सुनील, छोटू व रंजीत दीवाल पर पानी गिरने को लेकर गांव निवासी संदीप पुत्र बच्छराज की पत्नी को गाली दे रहे थे। इस दौरान अपने घर में खाना खा रहे 45 वर्षीय श्याम मनोहर ने घर के बाहर आकर महिला को गाली देने का विरोध किया। इससे आग बबूला हुए भतीजों ने पिता संग मिलकर चाचा पर फावड़े व लाठी डंडों से हमला कर दिया।

शोर शराबा सुन चाची श्यामा देवी मौके पर पहुंची तो पति पर हमला देख उन्हें बचाने का प्रयास करने लगी। इससे नाराज हमलावरों ने दंपती पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड हमला किया। इसमें श्याम मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल श्यामादेवी को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजवाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से परिवारजन में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसपी केशव कुमार चौधरी ने सीओ पयागपुर राजीव कुमार सिसौदिया और एसओ हरेंद्र कुमार मिश्र के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि मामले में मृतक के पुत्र नानबाबू की तहरीर पर रामलाल, उनके तीन पुत्र सुनील, छोटू व रंजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

'