Today Breaking News

जौनपुर में पिता ने अपने दो बच्‍चों को कुएं में फेंका, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले के जफराबाद कस्बे के ताड़तला मोहल्ले में रविवार दोपहर तकरीबन एक बजे एक पिता ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेक दिया, जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी शाम पांच बजे जब हुई तो घरवालों के पांव से जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही पिता को हिरासत में ले लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से पिता ने इस जघन्‍य वारदात को अंजाम दिया है। 

इरफान अपनी सात वर्षीय बेटी शायमा और पांच वर्षीय बेटे अरमान को साथ लेकर घर के पास कुएं के पास गया। इसके थोड़ी देर बाद दोनों को कुएं में डालकर बाजार चला गया। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचा तो पत्नी शाहीन बानो ने पूछा कि दोनों बच्चे कहां हैं। इस पर इरफान ने बताया कि दोनों बच्चों को कुएं में डाल दिया। 

पहले तो शाहीन बानो को लगा कि उसका पति मजाक कर रह है, लेकिन जब सच में उसने ऐसा करने की बात कही तो पत्नी के होश उड़ गए। उसके चिल्लाने की बात पर गांव के लोग भी जुट गए। इसके बाद लोग भागते हुए कुएं के पास पहुंचे तो कुएं में काफी पानी होने की वजह से कुछ समझ में नहीं आया। लेकिन पुलिस की मदद से काफी देर बाद शव निकाला जा सका। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार पिता द्वारा बच्‍चों को कुएं में डाले जाने की जानकारी मिलने के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से पहले दोनों बच्‍चों को निकाला गया। लेकिन, तब तक दोनों ही बच्‍चे दम तोड़ चुके थे। इसके बाद शव का पंचनामा करने के साथ ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में लेने के साथ ही ही विधिक कार्रवाई के साथ गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी है। 

'