Today Breaking News

Ghazipur News : किसान का बेटा बना एक्साइज इंस्पेक्टर, गांव में हर्ष का माहौल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर करंडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा चोचकपुर निवासी शुभम सिंह का चयन SSC CGL परीक्षा 2019 के तहत एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ। जिससे ग्राम वासियों संग क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

किसान विजय बहादुर सिंह के तीन पुत्रियों व एक पुत्र में शुभम सिंह सबसे छोटे हैं। जो वर्तमान में एसएससी सीजीएल 2018 के तहत चयनित होकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सहायक लेखाधिकारी पद की ट्रेनिंग कर रहे है। जिनका शुक्रवार के दिन जारी रिजल्ट में 646 रैंक पाकर एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ। शुभम की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा नव ज्योति इंटर कॉलेज चोचकपुर में संपन्न हुई। इन्टरमीडिएट आदर्श इंटर कॉलेज महुवाबाग व बीएससी की पढ़ाई पीजी कॉलेज गाजीपुर से संपन्न हुई है।

स्थानीय गांव निवासी बर्तन व्यवसायी रुस्तम अली ने बताया कि शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती। सतत प्रयास करने वाले छात्रों को सफलता निश्चित मिलती है। आज एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर शुभम ने पूरे गांव को गौरवान्वित किया है।

'