गेहूं बेचकर घर लौट रहे किसान से ढेड़ लाख की लूट - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर निवासी किसान बृजेश सिंह को बुधवार की शाम लुटेरों ने असलहा दिखाकर ढेड़ लाख रुपये छीन कर फरार हो गए। बृजेश सिंह ने बताया कि बुधवार को जौनपुर जिले के पतरही बाजार के आढ़त पर दो डीसीएम गेहूं बेचकर एक लाख 29 हजार 950 रुपये लेकर अपने बाइक से घर लौट रहा था।
गौरी और तेतारपुर गांव के बीच सुनसान इलाके में गोमती नाला के पास बबूल के बगीचे में पांच की संख्या में लोगों ने रोक कर मेरा पैसा छीनने लगे। लुटेरों का विरोध करने पर तेतारपुर निवासी सुभम सिंह ने तमंचा निकालकर सीने पर लगा दिया। गेहू बेच के मिले और जेब में रखे बीस हजार अन्य रुपये सहित कुल ढेड़ लाख रुपये लेकर गमझा से मुंह बांधे युवक बाइक से भाग निकले। उनका सहयोग कर रहे गांव के तीन युवकों चंद्रशेखर, शुभम और सुरेंद्र सहित दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित बृजेश सिंह ने बताया कि लुटेरों के साथी गांव के युवक काफी पहुंच वाले हैं और खानपुर थाने पर उनकी पकड़ मजबूत है। इसलिए मैंने आनलाइन एफआइआर दर्ज कराई, ताकि हमें जल्दी से न्याय मिल सके। थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, शिकायती पत्र मिलने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।