Today Breaking News

3 लाख की घूस लेने में EPFO का प्रवर्तन अधिकारी गिरफ्तार, रुपये बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. ईपीएफओ में सीबीआई की टीम ने सोमवार शाम को 3 लाख रुपये की घूस लेने में प्रवर्तन अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। घूस लेने के बाद प्रवर्तन अधिकारी भाग रहा था तभी उसे सीबीआई ने पकड़ा। सीबीआई ने घूस के रुपयों को बरामद कर लिया। देररात सीबीआई पूछताछ करती रही।

ईपीएफओ के सर्वोदय नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शाम को चौबेपुर में स्कूल के संचालक जयपाल सिंह ने कंसलटेंट एजेन्सी के दलाल के जरिए प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव से 4 लाख की घूस में स्कूल के खिलाफ चल रहे पीएफ वाद और पेनाल्टी खत्म कराने का सौदा किया। इसी बीच स्कूल संचालक ने सीबीआई को पहले से तय प्लान के हिसाब से क्षेत्रीय कार्यालय के नीचे बाहर गैलरी में प्रवर्तन अधिकारी को निशान लगे 500-500 रुपये की 6 गड्डियां हाथ में दीं। 

उसी समय प्रवर्तन अधिकारी ड्यूटी आफ कर रुपये लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही रुपये लेकर प्रवर्तन अधिकारी गेट से बाहर जाने लगे तो पहले से घेरे बैठे सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारियों ने उन्हें दौड़ते हुए गेट के बाहर दबोच लिया। प्रवर्तन अधिकारी ने इसके बाद भी भागने की कोशिश की तो सीबीआई की टीम ने कालर और शर्ट पकड़कर उन्हें गेट से अंदर घसीट लिया और घेर कर ईपीएफओ के कार्यालय ले गए। यहां पर दलाल को भी पकड़ा गया लेकिन स्कूल संचालक ने सारे आरोप प्रवर्तन अधिकारी पर ही लगाए। उसने मीडिया के सामने आकर बताया कि सीबीआई को उसी से सूचना दी और प्रवर्तन अधिकारी को पकड़वाया है।

सीबीआई की टीम देरशाम को प्रवर्तन अधिकारी को लेकर पहले नीचे लेखा विभाग ले गई। वहां पर तीन फाइलों को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद सीबीआई की टीम प्रवर्तन अधिकारी को तीसरी मंजिल पर स्थित प्रवर्तन कार्यालय ले गई। वहां पर पूछताछ करने के बाद स्कूल की दो फाइलों को निकाला गया। सीबीआई ने उन्हें कब्जे में लेकर प्रवर्तन अधिकारी से देररात पूछताछ को जारी रखा। सीबीआई ने पीएफ आयुक्त अमूलराज सिंह को इसकी सूचना दी तो वे भी अपने चैम्बर में मौजूद रहे। उन्होंने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया।

स्कूल पर कर्मचारी ज्यादा, अंशदान कम का आरोप

प्रवर्तन अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन पर नोटिस भेजकर कर्मचारी ज्यादा और अंशदान कम देने का आरोप लगाकर 30 लाख का नोटिस भेजा था, जबकि स्कूल संचालक इन आरोपों का खंडन करते रहे।

काकादेव में मकान खरीदने की भी होगी जांच

सीबीआई ने प्रवर्तन अधिकारी पर काकादेव में हाल ही में खरीदे गए मकान के आरोप पर भी जांच शुरू कर दी है। मकान किसका है और कौन मालिक है, इसकी पूछताछ जारी है।

9 साल पहले भी क्लर्कों को सीबीआई ने पकड़ा था

9 साल पहले भी सीबीआई ने इसी ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में क्लर्क दिलीप रस्तोगी और अशोक सिंह को भी 13 हजार की घूस में पकड़ा था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद 6 महीने की जेल की सीबीआई कोर्ट ने सजा भी सुनाई थी। हालांकि दोनों कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं और उन्हें पेंशन भी मिल रही है। दोनों रिटायर कर्मचारी हाईकोर्ट में अपील में चले गए हैं।

विजिलेंस टीम ने भी मारा था छापा

अभी पिछले पखवारे ही ईपीएफओ की विजिलेंस टीम ने दो दिन छापामारी कर कई फाइलों को कब्जे में लिया था।

'