गाजीपुर में बिजली संकट गहराया, 70 गांवों में विद्युत आपूर्ति अभी तक नहीं हो पाई बहाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के मरदह क्षेत्र में टेक्निकल खराबी के कारण शनिवार की पूरी रात 70 गांवों में अंधेरा पसरा रहा। घरेलू उपकरण शोपीस बन गए। तापमान में बढ़ोतरी के बीच बिजली भी अब लोगों को रुलाने लगी है।
ग्रामीण इलाकों तक बिजली की अंधाधुंध कटौती होने लगी है। कई इलाकों में पूरी रात बिजली गुल हो जा रही है। जबकि विद्युत विभाग की ओर से गर्मी के शुरुआत में ही आपूर्ति को लेकर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का दावा किया गया था। गर्मी तेज पड़ने के साथ ही बिजली की आपूर्ति व्यवस्था भी बेपटरी होने लगी है।
विद्युत सब स्टेशन मरदह, पृथ्वीपुर, भोजापुर से सप्लाई की जाने वाली बिजली लगभग 70 गांवो में बिजली जाता हैं। परन्तु इस समय अधिकांश ग्रामीण इलाकों में निर्धारित रोस्टर 18 घंटे के सापेक्ष 8 से 6 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। कई इलाकों में तो पूरी रात बिजली की आपूर्ति ठप हो जा रही है।मालूम हो कि तीनों पावर स्टेशन को बढ़ुआ गोदाम से बिजली सप्लाई दी जाती हैं। शनिवार की शाम 7:30 बजे आने वाली पावर सप्लाई 33 हजार हाईटेंशन तार में टेक्निकल फाल्ट हो गया जिस कारण पूरी रात गांवो में अंधेरा पसरा रहा।
रविवार की सुबह बिजली लौटी तो परन्तु शाम चार बजे तक कुल मिलाकर मात्र एक घंटे रही। काफी समय बिजली नहीं रहने व आंख मिचौली के कारण लोगों के घरों में रखा बिजली उपकरण शो पीस बना रहा। लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी के प्रचंड होते ही विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई है। सबसे खराब स्थिति मरदह कस्बा में बीते कई वर्षों से यहां के बाशिंदे गर्मी शुरू होते ही लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन विभाग समस्या को दूर नहीं कर पाया है।