27 घंटे बंद रहेगा बिजली विभाग का काल सेंटर, ग्राहक सेवा केंद्र और बिजली बिलिंग से संबंधित कार्य रहेंगे ठप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पावर कारपोरेशन लखनऊ के शक्ति भवन स्थित डेटा सेंटर का एप्लिकेशन नोएडा स्थानांतरित होना है। इस कारण 16 अप्रैल से शाम 6:30 बजे से लेकर 17 अप्रैल की रात 9:30 बजे तक (27 घंटे) तक बिजली विभाग का काल सेंटर बंद रहेगा। इस दौरान 1912 ग्राहक सेवा केंद्र, बिलिंग संबंधित सभी कार्य (बिल कलेक्शन, आफलाइन और आनलाइन बिल कलेक्शन), बिल रिविजन, डिस्कनेक्शन, री-कनेक्शन की सेवाएं बाधित रहेगी।
हालांकि डेटा सेंटर लखनऊ से नोएडा हस्तांतरित होने में लगभग 10 दिन का समय लगेगा। इस दौरान बिलिंग व्यवस्था व अन्य कार्य डीआर सेंटर नोएडा से संचालित किया जाएगा। इस दौरान नए विकास कार्य बाधित रहेगा। नए यूजर आईडी, पासवर्ड रीसेट, क्रिएट, ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। आरटी-डीएएस डैश बोर्ड डिस्काम हेड क्वार्टर के कंट्रोल सेंटर एमपीएलएस के माध्यम से चलेगा। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने सभी डिस्काम के एमडी को निर्देश दिया है कि निगम स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर इस सूचना को साझा करें। वहीं सभी अधिशासी अभियंता उपभोक्ता और जनप्रतिनिधियों को जानकारी देंगे।
मीटर से बाइपास करके चला रहे थे एसी, तीन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
मीटर बाइपास करके बिजली का उपयोग कर रहे तीन उपभोक्ताओं पर विशेष जांच टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। चौक, छत्ततले, वादी टोला क्षेत्र में 25 उपभोक्ताओं की खपत कई माह से कम आ रहा था। उपखंड अधिकारी चौक योगेश जायसवाल के नेतृत्व में अवर अभियंता नीरज बिंद, अवर अभियंता संजय कुमार ने जांच किया तो तीन उपभोक्ता मीटर से बाइपास करके एसी व अन्य बिजली उपकरण का उपयोग कर रहे थे।
उनके खिलाफ भेलूपुर स्थित बिजली थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 22 अन्य लोगों के भार पर टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। बिजली चोरी को रोकने की दिशा में लगातार सरकार प्रयासरत है और इस दिशा में और बेहतर लगाम लगाने के लिए तैयारी की जा रही है। पूर्वांचल वितरण निगम लिमिटेड की ओर से छापेमारी करके बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।