Today Breaking News

मऊ सदर तहसील में वकील और फरियादी के बीच जमकर मारपीट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ सदर की तहसील में फरियादी और वकील के बीच जमकर मारपीट और लात घूंसे चले। तसीलदार कोर्ट में बहस के दौरान फरियादी और वकील में मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद मामला तूल पकड़ने पर जमकर तहसील प्रांगण में मार पीट और लात घूसे चले। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जांच पड़ताल में पहुंचे शहर कोतवाल और चौकी प्रभारी उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल के लिए एसडीएम और तहसीलदार मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं अधिवक्ता की तरफ से तहरीर पर फरियादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया। मामले की जांच पड़ताल के लिए कोतवाली प्रभारी को जांच सौंपी गई है। वहीं वकील का कहना है कि तहसीलदार कोर्ट में मुकदमे की पैरवी चल रही थी। इसी बीच पीछे से लाइन द्वारा बयानबाजी की जा रही थी। उसी को लेकर विवाद हो गया। जिस पर विवाद बढ़ गया और मारामारी हुई। मुझे मार पीटा गया।

पूरे मामले की जांच एसडीएम खुद अपने नेतृत्व में कर रहे हैं। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने कहा कि मामले की पैरवी चल रही थी और उसी बीच तहसीलदार कोर्ट में विवाद हो गया अधिवक्ता और फरियादी में। जिसकी जांच पड़ताल के लिए हमने थाना प्रभारी को जांच सौंपी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामला बड़ा होने के बाद पूरा मामला हम लोग के संज्ञान में है। कार्रवाई की जा रही है।

'