Today Breaking News

Ghazipur News: अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में ही करें रात्रि विश्राम - DM

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई को प्राथमिकता के तौर पर लिए जाने और सख्त निर्देश जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन के आला अफसर पूरी तरह हरकत में नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी एम.पी.सिंह की ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दलालों को सरकारी कार्यालयों से दूर रखें, सभी कार्यालयों में मूवमेंट रजिस्टर बनाते हुए अधिकारी/कर्मचारियों के आने-जाने का विवरण अंकित करें।

यह भी निर्देश दिया कि आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का समय-समय से प्रचार प्रसार किये जाने को कहा जिससे हर नागरिक को लाभ प्राप्त हो सके।

10 बजे से 12 बजे तक सभी दफ्तरों में जनसुनवाई अनिवार्य

डीएम ने सभी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जनता की समस्याओं को अपने कार्यालय में सुने और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि जनहित से सीधे जुड़े कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन 2 घंटे की अवधि जनसुनवाई के लिए तय है। इस अवधि में अधिकारी जनता से मिलें, उनकी शिकायतें/समस्याएं सुनकर गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करें। साथ ही उन्होंने सभी कार्यालयों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया।

कार्यक्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें अफसर

उन्होंने ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी और बीडीओ से लेकर तहसीलदार, एसडीएम, थानाध्यक्ष, सीओ आदि, सभी अपनी तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। सरकारी मकान है तो वहां रहें या किराये का आवास लें, लेकिन रात में अपने ही क्षेत्र में रहें। इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विभागो/ तहसील/ब्लॉक का देर रात भी आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों से संवाद-संपर्क बनाए रखने, उनके सुझावों पर ध्यान देने व पत्रों का त्वरित निस्तारण करने की नसीहत दी। फोन रिसीव न कर पाने पर काल बैक करने के लिए कहा।

 
 '