गाजीपुर में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर नपेंगे अफसर - डीएम; इस रूट पर रोडवेज सेवा शुरू करने का दिया निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जिन क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत या सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित अधिकारियो के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। परिवहन अधिकारी को जखनिया से जिला मुख्यालय तक एक रोडवेज सेवा चालू कराने का निर्देश दिया।
लोगों को वाहनों की समस्या से जूझना पड़ता था
मालूम हो कि गाजीपुर जनपद से सुदूर जखनियां तहसील क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने के लिए वाहनों की समस्या से जूझना पड़ रहा था। इसकी शिकायत लगातार जिलाधिकारी से की जा रही थी। लोगों की मांगों को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने अफसरों के कसे पेंच
उन्होने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यालयो की साफ-सफाई, फाईलो के रख रखाव को सुदृढ रखेगे, कभी किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी , औद्योगिक ऋण, बाट माप, बैक देय, परिवहन, मण्डी समिति, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय,, के सम्बन्ध विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान कम राजस्व प्राप्ति वाले विभागो को अपने लक्ष्य के प्रति प्रत्येक माह पूर्ण योजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति का निर्देश दिया। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध कार्रवाी प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित विभागीय अधिकारी की होगी।