Today Breaking News

बीएचयू में बवाल : बिरला छात्रावास और शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद दो दिनों की शांति के बाद शाम होते ही फिर बवाल में बदल गया। गुरुवार की रात एक बार फिर से बिरला चौराहे पर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। सूचना पर कई थानों की फोर्स और पीएसी पहुंच गई और किसी तरह छात्रावास को घेरकर छात्रों को अंदर किया।

गुरुवार की रात बिरला ए और शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों के बीच खेल मैदान को लेकर हुई कहासुनी पत्थरबाजी में बदल गई। बवाल बढ़ता देख सुरक्षाधिकारियों ने बाहर से पुलिस बल बुला लिया। कुछ देर तक पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों से पथराव चलता रहा। पुलिस के काफी समझाने-बुझाने और हास्टल घेरकर तेवर दिखाने के बाद बिरला के छात्र अंदर छात्रावास में चले गए जबकि शारीरिक शिक्षा के छात्र वहीं चौराहे पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। वे छात्रावास को खाली कराने की मांग कर रहे थे। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र जा रहे थे। जिन्हें बिरला के लड़के मारपीट करते हुए अंदर ले गए। इसके बाद विवाद बढ़ गया। मारपीट और पथराव के दौरान बिरला चौराहे की बिजली काट दी गई थी जो काफी देर बाद चालू हुई।

हास्टल के वार्डेन और बीएचयू अध्यापकों के समझाने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर और एसडीपी काशी जोन राजेश पांडेय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लिखित तहरीर देकर छात्र मौके से हटे। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है।

29 मार्च को रात में हुई थी मारपीट

पथराव क्यों हुआ, मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया। इसी तरह 29 मार्च की रात भी बिड़ला ए और बिड़ला सी छात्रावास में पथराव और हाकी-डंडों से मारपीट हुई थी। एक दिन के अंतराल के बाद गुरुवार को दोबारा कैंपस का माहौल गरम हो गया है। इस बवाल को भी उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

'