Today Breaking News

राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम: ग्राम पंचायतों की बैठक में विकास पर चर्चा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम अंतर्गत ब्लाक के समस्त 88 ग्राम पंचायतों में रविवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा की गयी। 

वहीं सुशासित गांव, साफ एवं हरा गांव, गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाला गांव, बाल मैत्री गांव, विकास में लैंगिक समानता वाला गांव, पर्याप्त जल वाला गांव, स्वस्थ ग्राम, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, गांव में संरचनात्मक ढांचे की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

ग्राम पंचायत शिशुआपार में एकाउंटेंट/पंचायत सहायक रोमा राय की निगरानी में गांव की प्राइमरी पाठशाला पर बैठक हुई।इस दौरान किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया गया। स्वच्छता, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छता कार्यक्रम, जल संरक्षण, वृक्षारोपण आड़ू कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सुशील राय, पंचायत सहायक रोमा राय, यूबीआई के फील्ड ऑफिसर ज्ञानेश्वर आदि मौजूद रहे।

'