Today Breaking News

दिलदारनगर जंक्शन पर मेगा ब्लाक लेकर बदला गया स्लीपर, तीन घंटे बाधित रहा रेल परिचालन - Dildarnagar News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Dildarnagar News: गाजीपुर जिले के दिलदारनगर जंक्शन (Dildarnagar Junction) पर रेल विभाग की ओर से ट्रैक के स्लीपर बदलने का कार्य अभी जारी है।

इस क्रम में बुधवार की सुबह भी 8:45 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक तीन घंटे का अप रूट पर मेगा ब्लॉक लेकर स्लीपर बदलने का कार्य किया गया। फिर पूर्वाह्न 11:45 बजे कॉशन समाप्त होने के बाद अप रूट का परिचालन शुरू हो सका। इस कारण अप पटना-बनारस दो घंटे, तो अप पटना-पीडीडीयू पैसेंजर ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन पर एक घंटे विलंब से पहुंची। 

इससे सुबह लोकल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अब तक तीन दिन के चले कार्य में करीब दो किमी. तक रेल पटरी के स्लीपर को बदला जा चुका है। इस दौरान बक्सर के अभियंता राजेश मीना, वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार, टीआरडी के अखिलेश कुमार सहित इंजीनियरिंग, सिग्नलिंग विभाग की टीम लगी रही। यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की रेल स्लीपर बदलने के कारण तीन घंटे तक का परिचालन बाधित रहा।

'