Today Breaking News

नए साल में तैयार हो जाएगी ताड़ीघाट-मऊ रेल लाइन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हमीद सेतु पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज का जायजा लेने पहुंचीं पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डिवीजन की सीनियर डिवीजनल इंजीनियर (डीईएन) स्वाति सिंह ने कहा कि 2023 की शुरुआत में परियोजना ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इसके बाद देश के विभिन्न रेल खंडों के नक्शे से जिले के ताड़ीघाट का सोनवल रेलवे स्टेशन जुड़ जाएगा।

ताड़ीघाट-मऊ नई रेल लाइन के अब तक हुए कार्यो के निरीक्षण व समीक्षा के सिलसिले में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डिवीजन की सीनियर डीईएन स्वाति सिंह, आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा, सीटीई मुकेश कुमार, परियोजना निदेशक सत्यम कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अधिकारियों को देख कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों में अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने सबसे पहले गेस्ट हाउस में कार्यदायी संस्था व मातहतों संग समीक्षा बैठक की और कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

इसके उपरांत अधिकारियों का काफिला घाट स्टेशन व सोनवल स्टेशन पहुंचा, जहां नए स्टेशन के चल रहे निर्माण कार्यों को परखा और यात्री सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। वहीं, कर्मचारियों के लिए बन रहे आवास आदि का निर्माण जल्द पूरा करने की हिदायत दी। अधिकारी ने गंगा नदी पर बन रहे रेल सह सड़क पुल के निर्माण स्थल पर पहुंच चल रहे कार्यो का जायजा लिया।

अधिकारियों ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो वर्ष 2023 की शुरुआत में परियोजना ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। नई रेल लाइन से ट्रेनों का आवागमन शुरू होने से गाजीपुर और सोनवल देश के विभिन्न रेल खंडों के नक्शे से जुड़ जाएगा। आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि सबकुछ ठीक रहा तो परियोजना वर्ष के अंत तक तैयार होने के साथ ही नए साल में तोहफे के तौर पर ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगी।

'