Today Breaking News

गाजीपुर के 182 स्कूली वाहनों को परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. निजी विद्यालयों के संचालक अब बिना फिटनेस कराए वाहनों को सड़क पर नहीं दौडा पाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से ऐसे वाहनों को चिंहित कर 182 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। वहीं बिना फिटनेस कराए सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों को चिंहित भी किया जा रहा है।

खटारा वाहनों में बच्चों को विद्यालय ले जाने व घर छोड़ने में कई बार दुर्घटनाएं घट जाती है। अब परिवहन विभाग की ओर से ऐसे वाहनों को चिंहित किया जा रहा है। निजी विद्यालय के संचालक अभिभावकों को वाहन सुविधा का लोभ दिखाकर बच्चों का नामांकन करा लेते है व खटारा वाहनों में बच्चों को ढो रहे है। विद्यालय संचालकों की ओर से संचालित वाहनों का न तो फिटनेस ठीक है, और न हीं इनका परिवहन विभाग से स्कूल वाहन के तौर पर रजिस्ट्रेशन हीं कराए है। 

इन वाहनों में सुरक्षा के मानक तो दूर बुनियादी सुविधा भी बच्चों को नहीं मिल रही है। ऐसे में स्कूल जाने वाले नौनिहाल अपनी जान जोखिम में डालकर इन वाहनों से स्कूल पहुंच रहे हैं। जनपद में 810 वाहन विद्यालय के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विभाग की ओर से जांच में 182 प्राइवेट स्कूल वाहन ऐसी हैं। 

जिन्होंने कोई फिटनेस नहीं कराया है। इसमें अधिकांश रोड पर चलने योग्य नहीं है। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि विद्यालय संचालकों व वाहन स्वामियों को वाहन का फिटनेस सहित अन्य कागजात दुरूस्त कराने को लेकर निर्देश दिया गया है। जांच में 182 प्राइवेट स्कूल वाहन ऐसे है, जिनके फिटनेस नहीं मिले है। विभाग की ओर से इनकों नोटिस जारी कर दिया गया है। पंद्रह दिन के भीतर फिटनेस नहीं कराने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

'