Ghazipur News: गेहूं के खेत में हत्याकर फेंका मिला सब्जी विक्रेता का शव, जांच में जुटी पुलिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर पंचायत के गजनफर नगर वार्ड संख्या-एक स्थित गेहूं के खेत में बृहस्पतिवार को घर से दो दिन पूर्व लापता सब्जी विक्रेता का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि मृतक के सिर पर ईंट-पत्थर से गंभीर प्रहार किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किया। मौके पर पहुंचे एसपी रामबदन सिंह ने परिवारीजनों से पूछताछ के बाद मातहतों को घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
आजाद नगर निवासी राहुल कुशवाहा (22) सब्जी बेचने का काम करता था। 29 मार्च की शाम घर में किसी से कुछ बताए बिना ही वह कहीं चला गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने समझा कि कहीं गया होगा और सुबह तक आ जाएगा। जबकि सब्जी विक्रेता दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचा। इस पर परिवार के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी। इधर तीसरे दिन सुबह फोरलेन सड़क पर मुहल्ले के लोग टहल रहे थे।
इसी दौरान गेहूं के खेत में पड़े शव पर उनकी नजर पड़ी। शोर-गुल सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सब्जी विक्रेता का शव मिलने की जानकारी होते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान परिजनों से भी जानकारी ली गई। कुछ देर बाद फोरेंसिक टीम पहुंची और घटना स्थल के आस-पास साक्ष्यों को एकत्र किया। एसपी रामबदन सिंह ने घटना की जानकारी लेने के साथ पीड़ित परिजनों से बात की।
मातहतों को जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिर पर ईंट और पत्थर से प्रहार किया गया है। मृतक के पिता राधेश्याम कुशवाहा की तहरीर पर अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है।