आंबेडकर जयंती से शुरू होगा ‘दलित मित्र’ एजेण्डा, जानिए BJP का प्लान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश में गठित नई सरकार ने अब दलित एजेण्डे को प्राथमिकता में शामिल कर लिया है। मिशन-2024 के मद्देनज़र पार्टी के साथ ही अब सरकार ने भी दलित कल्याण का रोड मैप तैयार कर लिया है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सरकारी स्तर से आंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम कर ‘दलित मित्र’ का संदेश देने की कोशिश की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार लखनऊ के अलावा बरेली, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर आदि प्रमुख शहरों में भी संस्कृति विभाग की ओर से बाबा साहब की जयंती के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होंगे। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की शुरुआत 13 की शाम बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालया में आयोजित गोष्ठी से होगी। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 14 अप्रैल को आंबेडकर महासभा परिसर में मुख्य कार्यक्रम होगा। 15 व 16 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रमुख शहरों में गोष्ठि व सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्र प्रदर्शनी के आयोजन होंगे। इसमें सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा दलित समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने भी जारी किए निर्देश
इसी तरह करीब चार महीने भाजपा संगठन की ओर से हर महीने दलितों के हित में, दलित महापुरुषों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे। यह सिलसिला 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा तक चलेगा। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व से उनके पास दिशा-निर्देश आ गए हैं। पूरे चार महीनों की कार्ययोजना है।
योगी सरकार 1.0 में दलित हित में लिये गये कुछ अहम फैसले
-हर सरकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से बाबा साहब डा.आम्बेडकर का चित्र लगवाया।
-पहला चित्र मुख्यमंत्री आवास पर लगा।
-अनुसूचित जाति एक्ट को केन्द्र सरकार ने और प्रभावी बनाया-
-उ.प्र.अनुसूचित जाति आयोग ने दलित अत्याचारों की श्रेणी 22 से बढ़ाकर 47 की।
-दलित अत्याचार के शिकार लोगों की सहायता राशि बढ़ी।
-मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकारी व ग्राम सभा की जमीन पर रह रहे दलित बेदखल नहीं होंगे।
-2018 में आंबेडकर महासभा ने मुख्यमंत्री को ‘दलित मित्र’ की उपाधि दी
विस चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र में दलितों के साथ किए वायदे
-आवासहीन दलितों को पट्टी पर जमीन दी जाएगी और उस पर आवास भी सरकार बनवाएगी
-दलितों को आवेदन के 15 दिन के भीतर जाति प्रमाण पत्र मिलेगा।
-लखनऊ में बाबा साहब का भव्य स्मारक, शोध केन्द्र का 6 दिसम्बर को उद्घाटन
-महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट, संत रविदास का वाराणसी में सांस्कृतिक केन्द्र बनेगा।
यूपी की नई सरकार में भाजपा के दलित नुमाइंदे
कुल-67 विधायक
कुल-8 मंत्री
बेबीरानी मौर्य-कैबिनेट मंत्री
असीम अरुण-राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
गुलाब देवी- ''
अनूप प्रधान वाल्मीकि-राज्य मंत्री
दिनेश खटिक -''
सुरेश राही -''
विजय लक्ष्मी गौतम- ''
मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी-''