गाजीपुर में अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ चला अभियान, 48 का चालान, 6 सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लगभग एक हफ्ते तक अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ एआरटीओ द्वारा चलाए गए अभियान में 4 दर्जन वाहनों का चालान किया गया जबकि आधा दर्जन वाहन सीज किए गए। अनफीट स्कूल वाहनों के खिलाफ एआरटीओ राम सिंह ने पूरे जनपद में सघन चेंकिग अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। अब तक कुल 48 स्कूल वाहनों का चालान किया गया। वहीं 6 वाहनों को बंद किया गया है।
मानक के अनूरूप न पाए जाने पर हुई कार्रवाई
गाजियाबाद जैसी दुर्घटना जिले में ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है। पिछले कई दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के सैदपुर, जखनियां, मुहम्मदाबाद व जमानियां क्षेत्र में चेकिग अभियान चलाया गया। कई स्कूल वाहन ऐसे मिले, जिनका फिटनेस सही नहीं था, इसमें कई मानक के अनुरूप नहीं थे।
करीब साढ़े तीन लाख रुपए का लगा जुर्माना
सभी का चालान करते हुए करीब साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ ने सख्त चेतावनी दी है कि स्कूल वाहन हर हाल में अपना-अपना फिटनेस बनवा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 48 वाहनों का चालान किया गया है, जिसमें 6 बंद हैं।