Today Breaking News

बेसिक के 13 कर्मियों से सीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएम एमपी सिंह के निर्देश के बाद भी गुरूवार को विकास भवन में स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में 13 कर्मचारी 10:15 मिनट तक उपस्थित नहीं रहे। जबकि जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सभी कर्मचारियों को दस बजे तक बायोमेट्रिक उपस्थिती दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है। लेकिन कर्मचारियों बेफिक्र है।

विकास भवन स्थित बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में 10:15 बजे तक कुर्सिया खाली रहीं। कार्यालय में चार कर्मचारी हीं मौजूद रहे, जबकि 13 देर से पहुंचे। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए 13 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। 

इसमें हीरा यादव, मनोज कुमार, रफीउल्ला, हनुमान यादव, प्रशांत वर्मा, अमित कुमार, अनिल कुमार, बृजेश, परवेज, राम अवतार, हरिशंकर, विकास यादव, अमित कुमार वर्मा शामिल है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

'