गाजीपुर में सपा के MLC प्रत्याशी की बेटी पर गबन का केस दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल में एमएलसी चुनाव के दो दिन पहले सपा प्रत्याशी मदन राय की बेटी व अधियारां गांव की पूर्व प्रधान रिनू यादव पर विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता मिलने पर प्रशासन ने गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार की देर शाम जमानिया के एडीओ पंचायत ने प्रधान के अलावा तत्कालीन ग्राम सचिव पर भी केस दर्ज कराया। जांच के दौरान शौचालय, सीसी रोड, आंगनबाड़ी केंद्र के भवन सहित अन्य कार्यों में दो लाख 26 हजार 623 रुपये की अनियमितता पाई गई।
जमानिया ब्लॉक के अधियारां गांव में वर्ष 2016 में रिनू यादव प्रधान बनी थीं। प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में गांव के विकास के विभिन्न कार्य कराए गए थे। इधर गांव के जयप्रकाश ने 16 अगस्त वर्ष 2019 को तत्कालीन जिलाधिकारी के यहां एक शिकायती पत्र देकर विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
जिला प्रशासन द्वारा बीते तीन अप्रैल को गठित टीम से जांच कराई गई थी। जांच के दौरान दो लाख 26 हजार छह सौ 23 रुपये की अनियमितता मिली थी। इसके बाद डीएम एमपी सिंह के निर्देश पर जमानिया के एडीओ पंचायत जयप्रकाश पांडेय ने थाने में तहरीर देकर गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में जमानिया के सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि शिकायत के बाद हुई जांच में धनराशि की अनियमितता मिली है। डीएम के निर्देश पर पूर्व ग्राम प्रधान रिनू यादव और तत्कालीन सचिव रामजन्म सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।