बिजली विभाग ने तड़के मारा छापा, 42 पर मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के कई मोहल्लों में आज यानी शनिवार को बिजली विभाग की मार्निंग रेड से हड़कंप मच गया। बिजली चोरी करते पकड़े गए 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। सभी लोगों को मीटर लगवाने के साथ ही समय पर बिजली बिल जमा करने की हिदायत दी गई है।
अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह की देखरेख में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर अधिकारियों ने नगर के प्रभात नगर कालोनी, राजेंद्र नगर, खजुरिया, नवाबगंज, मार्कीनगंज समेत कई मोहल्लों में टीम ने मार्निंग रेड किया। इस दौरान कई लोग बिजली चोरी करते पाए गए। वहीं कुछ लोग अलग से केबिल खींच लिए थे। ऐसा करते पाए जाने पर 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
चेकिग टीम के प्रभारी उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि शहर क्षेत्र में आगे भी अभियान जारी रहेगा। 10 हजार रुपये से ऊपर के बकायेदारों की सूची तैयार की गई है। सूची के आधार पर प्रतिदिन चेकिग के दौरान केबिल डिस्कनेक्ट की जाएगी। बकाया होने पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। उपकेंद्र प्रकाशनगर, पीरनगर, खंड कार्यालय आमघाट, उपखंड कार्यालय लालदरवाजा पर बकायेदार बिल का भुगतान जमा कर दें। टीम में अवर अभियंता अविनाश सिंह के साथ विद्युत कर्मी मौजूद थे।